Breaking News

विद्यार्थियों की सफलता लक्ष्य के प्रति समर्पण, अथक परिश्रम और लगन का प्रतिफल-कलेक्टर

विद्यार्थी भविष्य की रणनीति आज ही तय कर लें-कलेक्टर

कलेक्टर ने हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा-2025 में प्रवीण्य सूची में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

अनूपपुर। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा कि अनूपपुर जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल में जिन विद्यार्थियों ने सर्वाेच्च अंक प्राप्त किया है, विद्यार्थियों की यह सफलता उनके लक्ष्य के प्रति समर्पण, अथक परिश्रम और सतत लगन का प्रतिफल है। यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की पहचान है, बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा भी है। विद्यार्थियों के सफलता के पीछे सबसे महत्वपूर्ण योगदान अभिभावकों तथा शिक्षकों का होता है। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली आज कलेक्टर कार्यालय के नर्मदा सभागार में हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 के प्रवीण्य सूची में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के ‘‘सम्मान समारोह’’ को संबोधित कर रहे थे। कलेक्टर ने सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सफलता सभी विद्यार्थियों के लिए एक नई शुरुआत है, एक ऐसा अवसर जो हमें आगे बढ़कर देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने और निभाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा जैसे जेईई, नीट एवं संघ लोक सेवा आयोग सहित अन्य विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी संकल्पित होकर करें, जिससे की सफलता आपके कदम छुए। उन्होंने कहा कि भविष्य की रणनीति आज ही तय कर ले, जिससे जीवन में किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए। कार्यक्रम में कलेक्टर ने प्रतिभावान विद्यार्थियों से भविष्य में विद्यार्थी क्या बनेंगे, के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा उनका मार्गदर्शन करते हुए कहा आज आप सभी ने सफलता की ऊँचाइयाँ छू ली हैं, लेकिन यह केवल शुरुआत है। भविष्य में आप क्या बनेंगे? यह केवल एक प्रश्न नहीं, बल्कि आपके जीवन के दिशा-निर्देश का आधार है। चाहे आप डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, शिक्षक या कोई और पेशेवर बनें, आपके पास दुनिया को बदलने का एक अद्वितीय अवसर है। आप जिस भी क्षेत्र में जाएं, अपने कार्य के प्रति ईमानदार, समर्पित और मेहनती रहें। याद रखें, असली सफलता केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों में नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र की सेवा में है।इस दौरान कलेक्टर ने कक्षा 10 वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अंशुल केवट पिता श्री कमल प्रसाद केवट, कुमारी आकृति शर्मा पिता श्री संजीव शर्मा, नंदिनी सोनी पिता श्री राजेश सोनी, अनुष्का सिंह राठौर पिता श्री अभय राज सिंह राठौर को माला पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी महक शिवहरे पिता श्री शुभम शिवहरे, कृष्ण कुमार तिवारी पिता श्री यज्ञ नारायण तिवारी, रिया शुक्ला पिता श्री सत्येन्द्र शुक्ला, साक्षी मौर्य पिता श्री रामबचन मोर्य, प्रियंका सिंह राठौर पिता श्री वीरेन्द्र कुमार राठौर, आदित्य कुमार यादव पिता श्री वेदराम यादव, वैशाली राठौर पिता श्री रमेश राठौर एवं शशि राठौर पिता श्री बहादुर राठौर को पुष्पमाला पहनाकर प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान किया। सम्मान समारोह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सुश्री सरिता नायक, जिला शिक्षा अधिकारी श्री तुलाराम आर्माे सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Close