Breaking News
5 वर्षीय बालक का मृतक अवस्था में मिला शव, हत्या की आशंका
5 वर्षीय बालक का मृतक अवस्था में मिला शव
अनूपपुर ।जिले के थाना भालू माडा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 16 आंगनबाड़ी के बगल में 5 वर्षीय बालक का शव मृतक अवस्था में पाए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
अनुराग कोल पिता दादू लाल कोल निवासी वार्ड नंबर 16 जिसका 8 मई 2025 को थाना भालू माडा में गुम इंसान कायम किया गया था इस बालक का शव 13 मई 2025 की सुबह उस वक्त वार्ड नंबर 16 आंगनबाड़ी के पीछे मृतक अवस्था में पाया गया जब स्थानीय लोग घूमने के लिए निकले थे और गंध आने पर जांच की गई। हत्या की आशंका जताई जा रही है सूचना मिलने पर थाना भालूमाडा प्रभारी संजय खलको अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की विवेचना प्रारंभ की है।
