अनूपपुर
थाना प्रभारी भालूमाडाॅ हरिशंकर शुक्ला ने प्रधान आरक्षको को स्टार लगा कर किया सम्मानित
रिपोर्टर राजेश सिंह

अनूपपुर। जिले के थाना भालूमाड़ाॅ में पदस्थ प्रधान आरक्षको को पुलिस महानिरीक्षक शहडोल के द्वारा पदोन्नत करते हुए उन्हें सब इंस्पेक्टर बनाया गया। पदोन्नत किए गए थाना भालूमाड़ा के प्रधान आरक्षक 97 विनोद द्विवेदी प्रधान आरक्षक 15 कमलेश सिंह चैहान प्रधान आरक्षक 103 कमलेश चतुर्वेदी को सब इंस्पेक्टर का दर्जा प्रदान किया गया है उनकी पदोन्नति के उपरांत 3 मार्च 2021 को सभी लोगों को थाना प्रभारी भालूमाडा हरिशंकर शुक्ला ने स्टाल लगाकर सम्मानित किया। उनकी पदोन्नति पर पुलिस विभाग सभी कर्मचारियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।