अनूपपुर
नेशनल रीडिंग डे पर अनूपपुर जिले के कक्षा-1 से 8 तक के छात्रों ने नियमित रूप से पाठन की शपथ ली
रिपोर्टर@देवानंद विश्वकर्मा

अनूपपुर। नेशनल रीडिंग डे 19 जून के अवसर पर अनूपपुर जिले के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों ने नियमित रूप से पाठन की शपथ ली। दोपहर 11 बजे रेडियो प्रसारण के माध्यम से सभी बच्चों द्वारा शपथ लेने की कार्यवाही शिक्षको की उपस्थिति में कराई गयी। शपथ उपरांत राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा चिन्हित कहानियों पर प्रश्न रेडियो एवम व्हाट्सएप समूह पर लिंक के माध्यम से भेजे गए। जिन पर बच्चों के द्वारा उत्तर देने में काफी उत्साह देखा गया। ऐसे बच्चे जिनके पास उपरोक्त सुविधा नहीं है, उनको शिक्षको द्वारा घर-घर जाकर प्रश्न दिए गए एवं उत्तर प्राप्त किए गए। उत्तर की जांच का कार्य 1 जुलाई को होगा। समस्त विजेताओं को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।