क्षेत्र में अपराधियों का बोलबाला, शाम ढलते ही घर से लाखों का सामान पार
रिपोर्टर समर बहादुर सिंह

राजनगर। जिले के अंतिम छोर पर रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इस समय अपराधियों का बोलबाला है और अपराधियों के मन में पुलिस का तनिक भी डर नजर नहीं आ रहा जिसका परिणाम है कि वह खुलेआम अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। परिणाम यह हुआ कि शाम ढलते ही नगर के मुख्य कॉलोनी ऑफिसर कॉलोनी में चोरों ने सुने घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान पार कर दिया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक बांटिया जो एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के राज नगर में खुली खदान में खान प्रबंध के पद पर कार्यरत है जो ऑफिसर कॉलोनी में सी टू मकान में रहते हैं वह अपनी मां का इलाज करने रायपुर गए हुए थे यहां उनके मकान में काम करने वाली बाई रहती थी जो घर का कार्य कर 16 सितंबर को 5ः30 बजे के आसपास अपने घर चली गई और जब तकरीबन 8ः30 बजे सोने आए तो घर के मुख्य गेट का दरवाजा टूटा हुआ था अंदर घुस कर देखी तो कमरे में पड़ी अलमारी क्षत-विक्षत अवस्था में थी जिसकी सूचना उसके द्वारा पड़ोसियों को दी गई पड़ोसियों द्वारा आ कर उक्त घटना की सूचना दीपक बंटिया को दी। दीपक बंटिया ने बताया कि अलमारी में चार सोने की चूड़ियां वजन 50 ग्राम चैन, 5 अंगूठियां कान का दो हाफ सेट चांदी के लगभग 20-22 सिक्के जिसमें विक्टोरिया के सिक्के भी रखे हुए थे। जिसकी सूचना व्हाट्सएप पर भेजी गई है आने के पश्चात थाने में रिपोर्ट करूंगा उक्त घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं गौरतलब है कि इस समय क्षेत्र में कबाड़ चोर सक्रिय हैं जिनके खिलाफ पुलिस की कार्यवाही ना होना क्षेत्र में अपराधों को बढ़ावा दे रहा है जिस पर पुलिस को अंकुश लगाना होगा।