अनूपपुर। जिले के जिला मुख्यालय निवासी जितेन्द्र सोनी तथा समाजसेवी हरिओम ताम्रकार को नेहरु युवा केन्द्र संगठन जिला में संगठन का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त दोनों सदस्यों को शुभचिन्तकों एवं मित्रों ने बधाई, शुभकामनाएँ प्रदान की हैं। मिनिस्ट्री आफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स द्वारा नेहरु युवा केन्द्र जिला संगठन में हरिओम ताम्रकार और जितेन्द्र सोनी को सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्हे मप्र नेहरू युवा केंद्र में वॉलिंटियर्स की नियुक्ति में भी ये चयन समिति में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। इनके नियुक्ति पर शुभचिंतको पार्टी के कार्यकर्ताओं और इष्ट मित्रों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।