अनूपपुर

माँ शारदा कन्या विद्यापीठ को मिलेंगे 3 नए क्लास रूम

वेयरहाउस कार्पोरेशन ने प्रदान किए 6.5 लाख रुपए

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर। माँ शारदा कन्या विद्या पीठ पोड़की आज यह संस्थान अनूपपुर जिले में जनसेवा का पर्याय बन चुका है। अपने घर परिवार से दूर डॉ प्रवीर सरकार ने अपना जीवन क्षेत्र की बैगा बालिकाओं को अच्छा पोषण एवं अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने में समर्पित कर दिया है। त्याग और समर्पण की यह अनूठी दास्ताँ सभी समाज सेवियों के लिए अनुकरणीय हैं एवं आमजनो को उनकी सामाजिक जिम्मेदारी का अहसास दिलाती है। शासन द्वारा भी डॉ सरकार द्वारा सतत रूप से किए जा रहे इस प्रयास को समझा गया एवं विभिन्न उपलक्ष्यों में डॉ सरकार को सम्मानित कर समाज के समक्ष डॉ सरकार के जीवन का उनके संघर्ष का आयना रखा गया। इस प्रयास को और वृहद रूप देने के लिए कलेक्टर अनूपपुर को वेयर हाउस कार्पोरेशन द्वारा 6.5 लाख रुपए प्रदान करने की सहमति दी गयी है जिसकी प्रथम किश्त के रूप में 3.25 लाख रुपए की राशि प्राप्त हो चुकी हैं। उक्त राशि से लोक निर्माण विभाग द्वारा 3 नए क्लास रूम एवं बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि माँ शारदा कन्या विद्यापीठ पोड़की में वर्तमान में कक्षा 7 तक की 90 बालिकाएँ अध्ययन कर रही हैं, जहाँ उन्हें शिक्षा के साथ आवासीय एवं पोषण सुविधा भी प्रदान की जा रही है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी जहां लोग स्वयं को समय नही दे पा रहे हैं इस युग में समाज की सेवा कर रहे डॉ.सरकार सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं।

Related Articles

Back to top button