छत्तीसगढ़

जिलेभर में पारंपरिक श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपावली पर्व, देर रात तक गूंजती रही फटाकों की आवाज

(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार/कसडोल। पूरे जिलेभर में प्रकाश पर्व दीपावली रविवार को पारंपरिक श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों को दीपों एवं झालरों से सजा कर और पटाखे चलाकर तथा मित्रों एवं रिश्तेदारों में मिठाइयां बांट कर परस्पर खुशियां मनायी। बलौदाबाजार जिले के बाजारों में देर रात तक लोग खरीददारी करते नज़र आये। कपडों, मिठाई, सजावटी सामान और पटाखों की दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ देखी गई। पटाखों की दुकानों पर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। त्योहार को ध्यान में रखते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर भीड़ भाड़ और सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। जिले में भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये माकूल इंतजाम किये गये है। संवदेनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिसकर्मी और अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये तैनात किया गया है।
शांति पूर्वक मना त्योहार
दीपावली के मौके पर शांति पूर्वक जिलेभर में त्योहार मनाया गया। ग्रामीण क्षेत्र में भी जमकर आतिशबाजी हुई, जिसमें लोगों ने खूब आंनद उठाया। दीपावली पर पटाखों की भरमार देर रात तक रही, आसमान में रोशनी का नजारा देखा गया। बच्चे बड़ों सभी लोगों ने पटाखे छुड़ा कर दीवाली मनाई। ग्रामीण क्षेत्र में कही पर भी कोई अप्रिय घटना का समाचार नही मिला है।

Related Articles

Back to top button