धनतेरस तक नहीं हुआ भुगतान तो करेंगें पुतला दहन: सलमान

भोपाल। इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट मध्य प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सलमान खान ने जनसंपर्क विभाग की नीतियों का विरोध करते हुए छोटे समाचार पत्रों के बकाया भुगतान अविलम्ब करने की मांग की है, ज्ञात हो कि जनसंपर्क विभाग मध्यप्रदेश के मनमानी और तानाशाही से एक बार फिर साप्ताहिक,मासिक और लघु समाचार पत्रों वालों की दिवाली काली करने जा रहा है,जनसंपर्क विभाग की कार्यप्रणाली दर्शाती है कि पिछले साल की तरह इस बार भी यह छोटे अखबार वाले और उनके परिवार के लोग रोशनी का त्यौहार दिवाली आर्थिक तंगी के चलते इस साल भी काली दीवाली के रूप में मनायेगे। पर्याप्त बजट होने के बावजूद जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ( आयुक्त पी नरहरि ) और ( लेखा अधिकारी क्रांति दीप अलूने ) सिर्फ बड़े अखबार वालों को खुश रखने के लिये लगातार लाखों रुपये के विज्ञापन से लेकर भुगतान रोज कर रहे हैं, किंतु लघु, साप्ताहिक और मासिक पत्र-पत्रिकाओ वालो को नज़र अंदाज़ कर उन अखबार वालों की दीपावली काली करने का मन बना चुके है।
ऐसा क्यों…?
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किग जर्नलिस्ट मध्य प्रदेश इकाई इस बार ऐसा नहीं होने देगी हम मांग करते हैं कि 25 अक्टूबर 2019 धनतेरस तक इन छोटे और मझोले अखबार वालों को उनका बकाया पिछ्ले 14 माह का भुगतान एकमुश्त नहीं किया तो जनसंपर्क विभाग के कमिश्नर और लेखा अधिकारी का पुतला दहन किया जाएगा।