अनूपपुर

सहायक आयुक्त के औचक भ्रमण में बंद मिला पिपरिया स्कूल

जिम्मेदारों को जारी किया गया शोकाॅज नोटिस

अनूपपुर। जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेहरिया ने विगत दिवस जैतहरी विकासखण्ड अंतर्गत पुरानी बस्ती अनूपपुर एवं पिपरिया के माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल का औचक भ्रमण कर शैक्षणिक कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पिपरिया हायर सेकेण्डरी स्कूल बंद पाया गया। कई स्कूल में शिक्षक नदारत मिले। सहायक आयुक्त श्री विजय डेहरिया ने शैक्षणिक व्यवस्था में लापरवाही बरतने के जिम्मेदार शिक्षकों को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। मौके पर मौजूद मिले शिक्षकों से सहायक आयुक्त ने अध्यापन कार्य की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने भ्रमण में शिक्षकों की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की है।

Related Articles

Back to top button