Breaking News

इलेक्ट्रिक साइकिल प्रदान कर विकलांग व्यक्ति की नगर पालिका बिजुरी ने की सहायता

अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने प्रदान की साइकिल

अनूपपुर/बिजुरी। नगर पालिका परिषद बिजुरी के वार्ड क्रमांक 2 के रहने वाले कमलेश कुमार साव जो बचपन से ही पैरों से विकलांग है और उनका जीवन काफी संघर्ष मय तरीके से गुजर रहा था उन्हें कहीं भी आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था और वह घिसट घिसट कर अपने मुकाम तक पहुंचाने का प्रयास करते थे उनकी स्थिति को देखते हुए नगर पालिका परिषद बिजुरी की अध्यक्ष श्रीमती सहबिन पनिका एवं उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति सतीश शर्मा तथा पार्षदों के द्वारा विकलांग व्यक्ति कमलेश कुमार साव को इलेक्ट्रॉनिक साइकिल प्रदान करते हुए उनके जीवन को सहज एवं सरल बनाने का प्रयास किया। 4 जून 2025 को नगर पालिका परिषद कार्यालय बिजुरी में कमलेश कुमार साव को पार्षद गुंजन साहू,अन्नू देवी,कलावती सिंह,मोहम्मद हुसैन,मंडल महामंत्री कैलाश कोल एवम परिषद सभीअधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में साइकिल प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Related Articles

Back to top button