Breaking News

पहली बरसात में ही खुली सिविल विभाग और ठेकेदार की पोल

लाखों रुपए लगाकर लगाए गए पेवर ब्लॉक जमीन में धंसा

अनूपपुर। जमुना कोतमा एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में सिविल विभाग का कार्य भ्रष्टाचार की समस्त सीमाओं को पार कर रहा है यहां पर गंदगी साफ सफाई दूषित पानी सीपेज छत यहां तक की छत के ऊपर जमा विशालकाय पीपल का पेड़ इस बात की गवाही दे ही रहा था कि सिविल विभाग के कारनामे क्या है इसी कड़ी में ताजा उदाहरण भ्रष्टाचार का सामने आया है जिसमें की केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलोरी और बी टी सेंटर के सामने एसईसीएल ने सिविल विभाग की देखरेख में ठेकेदार के द्वारा लाखों रुपए खर्च करके पेवर ब्लॉक लगाया गया था जो की पहली बरसात में ही लगभग एक फीट जमीन के नीचे धस गया अब इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की जी पेपर ब्लॉक को लगाने में कई लाख रुपये कालरी प्रबंधन ने खर्च किए हुए पहले ही बरसात में जमीन दोष हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन है इससे यह स्पष्ट होता है कि इसमें ठेकेदार और काम को देखरेख करने वाला सिविल विभाग की मिली भगत है इस पेपर ब्लॉक के जमीं दोष हो जाने से स्थानीय जनों में काफी आक्रोश है यहां तक कि आमजन श्रम प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के लोकप्रिय महाप्रबंधक और उच्च अधिकारियों से उचित कार्यवाही की मांग की है।

इनका कहना है
काम ठेकेदार द्वारा सही नहीं किया गया है और जब तक वह उसे पूरी तरह फिर से नहीं सुधरेगा तब तक भुगतान नहीं किया जाएगा।

पीके द्विवेदी एससो सिविल जमुना कोतमा क्षेत्र।

Related Articles

Back to top button