छत्तीसगढ़

समाजसेवी संस्था ने किया पुलिस कर्मियों का सम्मान

लोगों को बताई गई कानून की बारीकियां

कोरिया। महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा एवं जरुरतमंदों के लिये सदैव तत्पर रहने वाली समाजसेवी संस्था प्रबल स्त्री फाउंडेशन द्वारा कोरिया जिले में लगातार जनसेवा में अपनी भागीदारी एवं लोगों मे जागरूकता लाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस फाउंडेशन के द्वारा पुर्व में भी कई महत्वपूर्ण कार्य किये गये है जो सराहनीय रहा है। हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिये सक्रिय रहने वाली प्रबल स्त्री फाउंडेशन संस्था ने एक नाबालिग लडकी के गुम हो जाने के बाद पुलिस द्वारा सही सलामत बरामद करने वाली पुलिस टीम का सम्मान किया है जिससे पुलिस कर्मियों का मनोबल बढे और ऐसे मामले में पुलिस सक्रियता दिखाते हुये तत्काल कार्यवाही करे। आपको बता दें की प्रबल स्त्री फाउंडेशन द्वारा चिरमिरी पोड़ी के थाना प्रभारी सुनील सिंह और उनकी पुरी टीम का सम्मान करते हुये आभार व्यक्त किया गया। सम्मान समारोह के दौरान बताया गया की पोड़ी पुलिस टीम द्वारा एक माह से लापता नाबालिग लड़की की गुमशुदगी के बाद काफी जद्दोजहद और सायबर सेल की मदद से उत्तरप्रदेश से सुरक्षित बरामद कर वापस लाया गया जिसको देखते हुये प्रबल स्त्री फाउंडेशन ने पुलिस की इस उपलब्धि को देखते हुये आभार व्यक्त कर सम्मान किया गया। सम्मान कार्यक्रम के बाद संस्था ने पोंड़ी थाना प्रभारी और उनकी टीम के साथ बैठकर लोगो को पास्को एक्ट और कानून को लेकर जागरुकता लाने पर जोर दिया गया वहीं नाबालिग बच्चो को जागरूक करने और बिना कुछ सोचे समझे गलत कदम उठाये जाने जैसी हर पहलू पर चर्चा किया गया। साथ ही लोगों मे जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रबल स्त्री फाउंडेशन द्वारा जल्द ही कार्यक्रम करने का फैसला किया गया है। प्रबल स्त्री फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ रश्मि सोनकर ने बताया कि हमारी संस्था का उद्देश्य है की महिलाओं और बच्चों का सर्वांगीण विकास हो,लोग जागरूक बने ताकि अपराधो को होने से पहले रोका जा सके। इस मौके पर पोडी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील सिंह के साथ समस्त पुलिस स्टाफ एवं प्रबल स्त्री फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. रश्मि सोनकर, शीला सिंह, प्रतिभा प्रसाद उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button