एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के 10 होनहार विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल जनरल नाॅलेज ऑलम्पियाड लिये भाग
बच्चो ने 6 स्वर्ण, 2 रजत 5 एवं 2 कांस्य पद पर किया कब्जा

मनेन्द्रगढ़। शहर के बहुप्रतिष्ठित एकेडेमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के 10 होनहार विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल जनरल नाॅलेज ऑलम्पियाड में 6 स्वर्ण, 2 रजत 5 एवं 2 कांस्य पद को पर कब्जा जमाया। ज्ञात हो कि स्पइंस ऑलम्पियाड फाउंडेशन द्वारा पूरे विष्व के कई देशो में इंटरनेशनल जनरल नाॅलेज आलम्पियाड एक साथ आयोजित किया जाता है, जहां लाखों प्रतिभागी भाग लेते है। श्यामक अग्रवाल कक्षा-1, हर्नव सिंह चावला कक्षा-2, सिद्धांत पोद्दार कक्षा-3, अनोखी झा कक्षा-4 एवं साना पोद्दार कक्षा-5 को स्वर्ण पदक दिया गया। वहीं कार्तिकेय तोमार कक्षा-1 एवं सौम्या कछलाम कक्षा-4 को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। सान्वी केषरवानी कक्षा‘-1 तथा साक्षी सिंह को रजत पदक दिया गया। कु. सुहानी अग्रवाल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाखों प्रतिभागियों में 527 स्थान प्राप्त हुआ। सुहानी को मेडल ऑफ डिक्सटिंकशन, सर्टिफिकेट ऑफ जिक्सटिंकशन, सर्टिफिकेट आॅफ जोनल एक्सीलेंस से नवाजा गया है। प्रत्येक वर्ष विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित अलग-अलग प्रकार के प्रतियोगिताओं में एकेडेमिक हाइट्स के विद्यार्थी भाग लेते है तथा अपना परचम लहराते है तथा शहर संस्था का नाम रौशन करते है। संस्था के निदेषक संजीत ताम्रकार, ज्योति ताम्रकार, आशीष कक्कड़, आशी कक्कड़ विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक इन पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दी तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।