Breaking News

सफाई अपनाओ बिमारी भगाओ अभियान का किया जा रहा संचालन

राजनगर कालरी/अनूपपुर- नगर परिषद डूमरकछार द्वारा 1 से 31 जुलाई 2025 तक “सफाई अपनाओ, बिमारी भगाओ” अभियान का संचालन किया जा रहा है। अभियान के प्रथम सप्ताह में शारीरिक स्वच्छता एवं हाथ धोने के सही तरीके पर जागरूकता फैलाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह गतिविधियां निकाय के अध्यक्ष एवं जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनोहर बिंझवार के नेतृत्व में संपन्न हो रहा है। उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,पौराधार में लगभग 40 विद्यार्थियों की उपस्थिति मे व्यक्तिगत स्वच्छता,हाथ धोने की तकनीक, बिमारियों से बचाव के उपाय प्रशिक्षक निकाय के सहायक नोडल अधिकारी हरीश कुमार सिंह एवं संधान ट्रस्ट के फील्ड एसोसिएट जय प्रकाश रवि ने विद्यार्थियों को साबुन एवं पानी से हाथ धोने के पांच चरणों को व्यावहारिक रूप में सिखाया गया,उन्हें गंदे हाथों से फैलने वाली बिमारियों की जानकारी दी गयी। स्वच्छता मित्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी सम्पन्न किया गया। कार्यस्थल पर व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने, दस्ताने व मास्क के उपयोग, संक्रमण से बचाव के उपाय संधान ट्रस्ट के फील्ड एसोसिएट जय प्रकाश रवि के द्वारा स्वच्छता मित्रों को कचरा प्रबंधन के सुरक्षित तरीकों और उनके स्वास्थ्य संरक्षण हेतु जरूरी उपायों की जानकारी भी दी गयी। समुदाय आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम भी इस अवसर पर किया गया निकाय के वार्ड क्रमांक 14 के लगभग 30 निवासियों को घरेलू स्वच्छता, पेयजल की शुद्धता, बच्चों की साफ-सफाई सहायक नोडल अधिकारी हरीश कुमार सिंह और
संधान ट्रस्ट के फील्ड एसोसिएट आशीष कुमार यादव के सहयोगी कार्यकर्ता अरुण चौहान के द्वारा नागरिकों को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं को शामिल करते हुए उनके स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी व्यवहार में सुधार लाने पर विशेष बल दिया गया। इन कार्यक्रमों में कुल लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों को प्रत्यक्ष रूप से जागरूक किया गया। इन प्रयासों से न केवल शारीरिक स्वच्छता के महत्व को समझाया गया, बल्कि समुदाय में सफाई को लेकर सकारात्मक सोच विकसित करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। उक्त कार्यक्रमों को संपन्न कराने में परिषद के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों के साथ ही आईईसी गतिविधियों में निकाय के कार्यों में संलग्न संधान ट्रस्ट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button