अनूपपुर

जिला स्तरीय निरामयम निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर आयोजित

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर। लोक स्वास्वथ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अनूपपुर द्वारा स्व.सहायता भवन जिला चिकित्सालय के पास अनूपपुर में आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय निरामयम नि:शुल्‍क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन 23 सितम्बर को किया गया। जिला स्तर पर आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में गैर संचारी रोग सर्वेक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत चिन्हांकित हितग्राहियों एवं 0 से 18 वर्ष के समस्त बच्चे गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले गंभीर बीमारी से पीडिंत हितग्राही तथा ब्लाक स्तरीय शिविरो से चिन्हित रेफर मरीजों, अन्य बिमारियों से संबंधित मरीजों एवं गंभीर बिमारियों के नवीन पंजीकृत मरीजों का जांच एवं उपचार कर लाभांवित किये जाने हेतु निरामयम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर जांच एवं उपचार प्रदान किया गया। शिविर में सम्पूर्ण जिले से 510 मरीजों का पंजीयन किया गया। जिला स्तरीय निरामयम निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा षिविर का शुभारंभ कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर एवं नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर द्वारा दीप प्रज्जलन कर किया गया। जिले में अभी तक डेढ लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है, जिन्हें दो लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने पात्रता रखने वाले हितग्राहियों से आयुष्मान कार्ड बनवाने पर जोर दिया। नगर पालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने शुभारंभ अवसर पर कहा कि आयुष्मान भारत योजना में गरीब व्यक्ति को अब स्वास्थ्य की चिन्ता करने की आवश्यकता नहीं है। इस योजना से गरीब परिवार के व्यक्तियों एवं परिवार के अन्य सदस्यों को 5.00 लाख तक की स्वास्थ्य सेवायें चिन्हांकित अस्पतालों में नि:शुल्‍क प्रदान की जा रहीं है। यह शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना हैं। जिसका लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलवाना हमारा कर्तव्य है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.डी.सोनवानी ने बताया कि उक्त जिला स्तरीय शिविर में चिन्हित सभी गंभीर प्रकार के बीमारियों के हितग्राहियों की जांच की जावेगी एवं उच्च स्तरीय उपचार के लिये शासकीय मेडिकल काॅलेज अथवा मध्‍यप्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त प्राईवेट चिकित्सालयों में भी इस्टीमेट बनाकर उपचार कराया जावेगा। निरामयम स्वास्थ्य शिविर पखवाडा के अन्तर्गत स्कूलों, कालेजों, आंगनबाडी केन्द्रों में विभिन्न स्वास्थ्य प्रतियोगितायें निबन्ध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, रैली के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर आयुष्मान भारत योजना की जानकारी आमजन तक पंहुचाई जायेगी। इस शिविर में 510 मरीजों का पंजीयन किया गया, जिसमें 16 मरीज हृदय रोग के, 12 मरीज डायबिटीज के, 11 मरीज हायरटेंशन के , 2 मरीज कैंसर के चिन्हांकित किये गये। साथ ही 11 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाये गयें। कार्यक्रम के अन्त में डाॅ.आर.पी.श्रीवास्तव ने सभी अतिथिगणों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राकेश गुप्ता, सिविल सर्जन डाॅ एस.राय, डी.पी.एम. जवाहर विश्‍वकर्मा, आर.बी.एस.के समन्वयक जनित भट्ट एवं डिप्टी मीडिया अधिकारी के.पी.सिंह उपस्थित रहें। मंच का संचालन जिला आई.सी.सलाहकार मोहम्मद साजिद खान ने किया। इस शिविर के आयोजन से पूर्व निरामयम स्वास्थ्य रैली का आयोजन एएनएमटीसी की छात्राओं के माध्यम से जिला चिकित्सालय से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.डी.सोनवानी द्वारा हरी झंडी दिखाकर निकाली गई, जो कि जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर इन्दिरा चैक होते हुए तहसील कार्यालय तक निकाली गई। रैली के माध्यम से जनजागरूकता का कार्य किया गया।

Related Articles

Back to top button