
वाहनों को जब्त कर शासकीय अभिरक्षा चौकी फुनगा में रखा गया
अनूपपुर। कलेक्टर के निर्देशानुसार 5 नवम्बर 2019 को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्राम-फुनगा अंतर्गत ट्रक क्र एमपी 18 जीए 1659 तथा सीजी 16 सीएच 2169 को खनिज गिट्टी, लगभग 05 घ.मी. के अवैध परिवहन के दौरान पकड़ा गया। चालको के पास गिट्टी के परिवहन के संबंध में ईटीपी अथवा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। वाहन एमपी 18 जीए 1659 के वाहन स्वामी का नाम विश्वनाथ गुप्ता निवासी कदमटोला तथा वाहन सीजी 16सीएच2169 के मालिक का नाम दुर्गा सिंह निवासी भालूमाड़ा बताया गया। वाहनों को जब्त कर शासकीय अभिरक्षा चैकी फुनगा में रखा गया है। तत्पश्चात आकस्मिक निरीक्षण ग्राम- कदमटोला में गोडारू नदी में टैªक्टर क्रं. एमपी 18 एए6448 को खनिज रेत के उत्खनन के दौरान जांच की गई। चालक द्वारा खनिज रेत के उत्खनन हेतु वैध प्राधिकार अथवा दस्तावेज नही प्रस्तुत किया गया। वाहन मालिक का नाम दीपू सिंह निवासी-बदरा का बताया गया। तदनुसार वाहन जब्त कर वाहन चालक एवं वाहन मालिक पर प्रकरण दर्ज किया गया। वाहन नदी में फंस जाने से संबंधित ग्राम पंचायत कदमटोला के सचिव की सुपुर्दगी में सिया गया है। सभी वाहनों से संबंधित प्रकरण कलेक्टर न्यायालय अनुपपुर में प्रस्तुत किया जा रहा है। कार्यवाही में खनि निरीक्षक राहुल शाण्डिल्य, खनि. सर्वेयर अमित वर्मा तथा होमगार्ड सैनिक शामिल थे।