छत्तीसगढ़

22 जनवरी को जंगी प्रदर्शन करेगा भाजपा, बारदाने की कमी और रकबा कटौती कर धान खरीदी से बचना चाहती है सरकार

15 साल में कभी किसान छत्तीसगढ़ में इतना परेशान नही हुआ

कोरिया। जिलाध्यक्ष कोरिया अल्पसंख्यक मोर्चा अंकुर जैन ने कहा कि बारदाना की कमी एवं रकबा में कटौती कर छत्तीसगढ़ सरकार धान खरीदी से बचना चाहती है। सरकार पर बारदाना की कृत्रिम संकट पैदा करने का आरोप लगाया। अंकुर जैन ने बताया कि विधानसभा में जवाब देते हुए सरकार ने कहा था कि प्रदेश में इस सीजन में 4.45 लाख गठान बार देने की जरूरत होती है। जिसमें 3.65 लाख गठान बारदाना उपलब्ध है 1.30 लाख गठान बढ़ाने की जरूरत होगी। लेकिन समय रहते सरकार ने बारदाना के लिए कुछ भी नहीं किया। हालात यह है कि किसान खुद 30 से 40 रुपये में बारदाना खरीदने को मजबूर है तो वहीं दूसरी ओर धान बिक्री के लिए पंजीयन का रकबा घटा दिया गया है, जिससे किसान अपने बचे हुए धान को 11 रुपये की दर से बेचने को मजबूर है। बारदाना संकट से किसानों को हो रही परेशानी, पंजीयन में रकबा घटाने, धान खरीदी में हो रही अव्यवस्था, बोनस की राशि के भुगतान समेत अन्य मुद्दे को लेकर 22 जनवरी को भाजपा जंगी प्रदर्शन करेगा । इसे लेकर रणनीति तय हो गई है प्रदेश के सभी जिलों के साथ ही कोरिया जिले मैं भी ’कोरिया भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जयसवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा श्याम बिहारी जयसवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन होगा इस दौरान कलेक्ट्रेट घेराव भी किया जाएगा एवं हजारो की तादाद में गिरफ्तारी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button