अनूपपुर

नगर परिषद डूमरकछार के संपूर्ण मकानों सैनिटाइजेशन का कार्य निरंतर रूप से जारी

राजनगर काॅलरी। नगर परिषद डूमर कछार के द्वारा विभिन्न टीमें गठित कर नगर परिषद डूमरकछार के रविनगर कॉलोनी, रविनगर न्यू कॉलोनी, बी टाइप रविनगर, झिमर काॅलरी, 9/10 कॉलोनी सहित सम्पूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया जा रहा है जिससे कोरोना काल में बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके नगर परिषद डूमरकछार के इस कार्य से नगर परिषद क्षेत्र के सभी नागरिकों ने प्रसंता व्यक्त किया और नगर परिषद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सैनिटाइजेशन और नगर की सफाई व्यवस्था के काम में लगे कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया, जो इस विपरीत घड़ी में क्षेत्र की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए संक्रमण को रोकने के लिए लगातार नियमित रूप से नजर की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम निरंतर कर रहे हैं। साथ ही नगर परिषद के कर्मचारियों ने नगर परिषद क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि जिस गली मोहल्ले या घर का सैनिटाइजेशन किसी कारण से छूट जाए या ना हो पाए तो उसकी सूचना नगर परिषद के कर्मचारियों और कोरोना वालंटियर्स को अवश्य दें, ताकि वह गली मोहल्ला और घर जो छूट गया है वह सेनिटाइज किया जा सके, नगर परिषद इस बात के लिए पूरी तरह से चुस्त और दुरुस्त है कि नगर परिषद क्षेत्र के एक-एक घर, गली, मोहल्ले का सैनिटाइजेशन का कार्य हो सके।

 

Related Articles

Back to top button