अनूपपुर

बालक का अपहरण कर फिरौती की मांग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर@संजीत सोनवानी

अनूपपुर। 05 नवम्बर 2019 को 100 डायल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक 13 वर्षिय अवयस्क बालक को कुछ अज्ञात लोग अपहरण कर लिये है छोडने के बदले 4 हजार रूपए की मांग कर रहे है। कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर, थाना प्रभारी कोतवाली अनूपपुर एवं सायबर सेल को त्वरित कार्यवाही कर आरोपियो को गिरफ्तार कर अवयस्क बालक को आरोपियों के चंगुल से छुडाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर अति.पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली एवं सायबर सेल द्वारा आरोपियों द्वारा फिरौती की मांग हेतु प्रयोग किये जा रहे मो.नं. के टावर लोकेशन एवं स्थानीय मुखबिरों के सहयोग से तलाश प्रारंम्भ किया गया। जिससे पता चला कि आरोपीगण ग्रे रंग की डस्टर कार में अवयस्क बालक को लेकर न्यायालय के पीछे तरफ छिपे हुए है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी की गई जिस पर ग्रे कलर का डस्टर वाहन खड़ा मिला जिसके अन्दर अवयस्क बालक परिरुद्ध था। जिसमें तीन अरोपी रामजी उर्फ झबलू पिता ललन प्रसाद राठौर उम्र 32 साल निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर, कान्हा प्रसाद पिता बाबूलाल कहार उम्र 28 साल निवासी रजहा मोहल्ला वार्ड नं. 10 अनूपपुर एवं माखन पिता गणेश प्रसाद पटेल उम्र 30 साल निवासी ग्राम पिपरिया मण्डीटोला अनूपपुर गाड़ी के अन्दर बैठे हुए थे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये। जिनको दौड़कर पकड़ा जाकर अवयस्क बालक को दस्तयाब किया गया। जिसके शरीर मेें मारपीट के कई निशान थें। आरोपियों के विरुद्ध प्रथम दृष्टया अपराध प्रमाणित पाये जाने से थाना कोतवाली मे अपराध क्रं. 373/19 धारा 363, 364ए, 365 ता.हि. कायम किया जाकर गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button