Breaking News

संतोष चौरसिया

*75 लाख र की लागत से जमुना गणेश चौक में बनेगा भव्य छठ तालाब*
घर-घर बांटे गए डस्टबिन
संतोष चौरसियाो
जमुना कतमा अनूपपुर जिले के नगर पालिका परिषद पसान के अंतर्गत जमुना कॉलरी के गणेश चौक में 75 लाख रुपए की लागत से भव्य छठ तालाब का निर्माण शीघ्र होगा जिसके लिए नपाध्यक्ष राजू सुमन गुप्ता व रामसेवक हलवाई मुख्य नगरपालिका अधिकारी पसान व अन्य लोगों व जनप्रतिनिधियों द्वारा स्थल का निरीक्षण कर फाइनल किया गया रामसेवक हलवाई ने बताया कि उक्त तालाब का निर्माण शीघ्र ही नगर पालिका द्वारा शुरू किया जाएगा और यह कार्य बिसाहू लाल सिंह की सहमति से किया जा रहा है उक्त तालाब सर्व सुविधा युक्त रहेगा जिसमें चारों तरफ घाट का निर्माण लोगों के बैठने की व्यवस्था व गार्डन डेवलप किया जाएगा जिससे की इस तालाब का फायदा छठ पूजन करने वालों के साथ साथ अन्य लोगों को भी मिलेगा साथ ही आसपास का जलस्तर बढ़ेगा निरीक्षण उपरांत श्रीमती राजू सुमन गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना ही हमारी पहली प्राथमिकता है और जिस आशा और विश्वास के साथ लोगों ने हमें अपना मत देकर नपा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाया है हम उस पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करेंगे और सभी लोगों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना हमारा पहली प्राथमिकता होगी इसके बाद नपाध्यक्ष व पार्षदों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत सभी वार्डों में सभी दुकानदारों व सभी के घर घर में डस्टबिन का वितरण किया गया और कहा गया कि कचरा इसी में डालें और प्रतिदिन नगरपालिका की गाड़ी आएगी और कचरा उठाकर ले जाएगी स्वच्छता रखना हम सब का कर्तव्य है

Related Articles

Back to top button