Breaking News

युवा महोत्सव कार्यक्रम में तबला वादन में प्रथम स्थान पर पड़रिया के करन कैवर्त…

 

(दुर्गेश कैवर्त्य)

अकलतरा –वि.ख. स्तरीय युवा महोत्सव 07 नवम्बर 2019 को अकलतरा के मिनीमाता मंगल भवन में आयोजित किया गया।उक्त उत्सव में शा उ मा विद्यालय पड़रिया के कक्षा 9 वीं के छात्र करन कैवर्त ने तबला वादन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।वहीं एकांकी नाटक में नशा मुक्ति पर आधारित नाटक को भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ नाटक के कलाकारों में प्रमुख रूप से राहुल 9वीं सुखलाल गौकरण चंद्रदेखर शिवलेस विनय नंदलाल शिवा अभिषेक 10वीं छात्रों द्वारा मंचन किया गया।आयोजक जिला प्रशासन,खेल एवं युवा कल्याण विभाग,जांजगीर-चांपा द्वारा उक्त उपलब्धि पर शील्ड प्रदान किया गया।जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर प्राचार्य गंगा राम उइके सरपंच रामकुमार निर्मलकर घासीराम पटेल द्वारिका प्रसाद कमल बसंत बंजारे राजकिशोर धिरही दिनेश खटकर उमाकांत टैगोर दिनेश दास राकेश कंवर द्वारा सभी प्रतिभागियों के साथ विजेताओं को बधाई दिया गया।

Related Articles

Back to top button