अनूपपुर

सांसद ने किया कोयलांचल क्षेत्र राजनगगर का दौराःपार्टी कार्यकर्ताओं से की सौजन्य भेंट

राजनगर। भारतीय जनता पार्टी मंडल राजनगर में शहडोल संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद हिमाद्री सिंह का आगमन कोयलांचल क्षेत्र में हुआ, एक औपचारिक भेंट के लिए राजनगर मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ सांसद कोयलांचल क्षेत्र में आई हुई थी, इस दौरान कोयलांचल क्षेत्र के पार्टी के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और सांसद ने उन समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया, और भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास और आमजन की समस्याओं को दूर करने के लिए मुझसे जितना बन पड़ेगा मैं उतना प्रयास करके उन समस्याओं को दूर करूंगी, मुख्य रूप से कोयलांचल क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली और अभी नगर परिषद चुनावों को ध्यान में रखते हुए जाति प्रमाण पत्रों के ना बनाए जाने के संबंध में राजस्व संबंधित मामले भी सामने आए। इस बैठक में मुख्य रुप से पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल सांसद प्रतिनिधि एसईसीएल सुनील चौरसिया, राजनगर मंडल के मंडल अध्यक्ष राजेश कलसा, सांसद प्रतिनिधि हसदेव क्षेत्र प्रेमचंद यादव सांसद प्रतिनिधि नगर पालिका बिजुरी दीपक शर्मा समाजसेवी राकेश पांडे, रवि शंकर तिवारी, ट्रेड यूनियन लीडर असरार अहमद सिद्दीकी, उपसरपंच विक्रमादित्य चौरसिया, धर्मेंद्र सिंह, सुरेश गौतम, कमलेश चतुर्वेदी, पप्पू शुक्ला, सुनील गुप्ता, शोभा तिवारी, सीमा गुप्ता सहित भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं ट्रेड यूनियन के नेतागण सहित अन्य कई वरिष्ठ लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button