छत्तीसगढ़

स्व. पुरूषोत्तम कौशिक के पूण्यतिथि में कांग्रेस नेता विमल हुये शामिल

(हेमंत बघेल)
कसडोल। छत्तीसगढ़ के स्वाभिमानी पूर्व विधायक सांसद मंत्री पुरषोत्तम कौशिक के पुण्यतिथि में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल महासमुंद सांसद चुन्नी साहू पूर्व संसदीय मंत्री मकसूदन यादव महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर युवा नेता विमल साहू महासमुंद एवं आसपास के वरिष्ठ गणमान्य एवं नेतागण पुरषोत्तम कौशिक के पुण्यतिथि में शामिल हुए। पुरषोत्तम कौशिक दुर्ग सीट में एक मात्र वर्ष 1951 का चुनाव ऐसा है, जिसमें विजेता के अलावा अन्य किसी भी प्रत्याशी की जमानत तक नहीं बच पाई,
दुर्ग सीट में एक मात्र वर्ष 1951 का चुनाव ऐसा है, जिसमें विजेता के अलावा अन्य किसी भी प्रत्याशी की जमानत तक नहीं बच पाई थी। इसके अलावा अब तक के अन्य सभी 15 लोकसभा चुनाव में विजेता के निकटतम प्रत्याशी जमानत बचाने में सफल रहे हैं। वहीं गैर कांग्रेसी व जनता दल से आने वाले पुरुषोत्तम कौशिक पहली बार रिकार्ड मतों से वर्ष 1989 में चुनाव जीते। वहीं दूसरी बार हुए वर्ष 1951 में वे अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। नियमत: कुल वैद मतों का छठवां हिस्सा पाने वाले की जमानत बचती है। यह करीब 16.66 प्रतिशत वोट होता है। उसके बाद से चुनाव और भी रोचक होने लगा। 1980 से भाजपा-कांग्रेस आमने सामने है।
सन 1989 में पुरुषोत्तम कौशिक ने रिकॉर्ड मतों से जीते।
दुर्ग सीट में एक मात्र वर्ष 1951 का चुनाव ऐसा है, जिसमें विजेता के अलावा अन्य किसी भी प्रत्याशी की जमानत तक नहीं बच पाई। वही पुरषोत्तम कौशिक अपने विचारधारा के कारण पूरे छत्तीसगढ़ में राजनीति में एक नया आयाम कोई स्थापित किये जिसके कारण हर वर्ष आज के दिन उनके याद में महासमुंद में कार्यक्रम किया जाता है।

Related Articles

Back to top button