राजनगर। राजनगर की बेटी सुरभि गुप्ता ने क्षेत्र के साथ-साथ जिले को भी गौरवान्वित किया है। मध्य प्रदेश स्काउट गाइड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय तीन दिवसीय यूथ वर्चुअल युवा संगोष्ठी में अपना स्थान बनाया है। गौरतलब हो कि उक्त राज्य स्तरीय संगोष्ठी में पूरे प्रदेश से 270 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें अनूपपुर जिले के 3 प्रतिभागी शामिल थे जिसमें प्रदेश स्तर में 10 प्रतिभागियों को शामिल किया गया जिसमें राजनगर बस स्टैंड निवासी संतोष गुप्ता (पप्पू) की पुत्री सुरभि गुप्ता ने स्थान बनाकर नगर एवं जिले को गौरवान्वित किया है।