मध्यप्रदेश बालरंग समारोह 2025 में ‘द मेगामाइन्ड’ के छात्रों का दबदबा; अनुपपुर का नाम किया रोशन

अनुपपुर/शहडोल। मध्यप्रदेश बालरंग समारोह 2025 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शहडोल संभाग का प्रतिनिधित्व करने वाले द मेगामाइन्ड स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अनुपपुर जिले का मान बढ़ाया है। 13 अक्टूबर, 2025 को इंदौर, उज्जैन एवं नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में आयोजित हुए राज्य स्तरीय बालरंग समारोह में विद्यालय के तीन होनहार विद्यार्थियों ने राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। राज्य में उपविजेता का स्थान प्राप्त कर अनुपपुर को गौरवान्वित किया। विद्यालय से शहडोल संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए दिव्यम् सक्सेना (वेदपाठ) सार्थक सिंह (योग) एवं तनिश्का सिंह (निबंध लेखन) अरनव आनंद (प्रश्नमंच) अर्नव पाण्डेय (प्रश्नमंच), एलिस कोंल ने भाग लिया जिसमे प्रश्नोंमंच (Quiz) प्रतियोगिता में अर्नव आनंद एवं अर्नव पाण्डेय की जोड़ी ने अपने तेज और सटीक जवाबों से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। इसी तरह, लिपिलेखन (Calligraphy) प्रतियोगिता में छात्रा एलिस ने अपनी सुंदर और कलात्मक लिखावट के दम पर राज्य भर के प्रतिभागियों के बीच उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। इन तीनों विद्यार्थियों की इस उपलब्धि ने विद्यालय के साथ-साथ अनुपपुर जिले को भी समूचे प्रदेश में गौरवान्वित किया है।
“यह कार्यक्रम छात्रों के समग्र विकास में सहायक”: आकाश सिंह संस्था प्रमुख श्री आकाश सिंह ने इस शानदार सफलता पर सभी विजयी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि-विद्यार्थियों के शिक्षण काल में इस तरह के सांस्कृतिक, साहित्यिक और कलात्मक कार्यक्रम उनकी प्रतिभा को निखारने का काम करते हैं और उन्हें बड़े मंच पर आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करने के लिए तैयार करते हैं।”
श्री सिंह ने आगे कहा कि राज्य के मंच तक अपनी प्रस्तुति देने वाले प्रत्येक छात्र की यह उपलब्धि असाधारण है और इतने बड़े मंच पर प्रदर्शन करना अपने आप में एक बहुत बड़ी जीत है। मैं अपने सभी बच्चों को बताना चाहता हूँ कि आप सबने इस मंच तक पहुँचकर ही स्वयं को साबित कर दिया है। याद रखें, इस कार्यक्रम में हर वो बच्चा विजेता है जिसने इसमें भाग लिया। आपकी भागीदारी ही आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। आप इसी तरह जुनून के साथ सीखते रहें और आगे बढ़ते रहें, पूरा विद्यालय आपके साथ है!””
उन्होंने इस सफलता के लिए छात्रों के अभिभावकों के सहयोग और विद्यालय के मेहनती स्टाफ को भी शुभकामनाएँ दीं और उनके मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।
विद्यालय प्रमुख ने इस पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन एवं छात्रों के कुशल मार्गदर्शन के लिए कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली जी एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री तुलाराम आर्मो जी का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया।