अनूपपुर

अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ाया भालूमाडा पुलिस ने की कार्यवाही

भालूमाडा। थाना क्षेत्र की जीवनदायिनी केवई नदी के घाटों से अवैध रेत का खनन परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केवई नदी सोन नदी के घाटों से रात के समय बड़ी मात्रा में अवैध खनन परिवहन किया जा रहा है थाना क्षेत्र के पोंड़ी घाट चोलना सोन नदी केवई घाट शिव लहरा घाट जो ग्रामीण क्षेत्रों में आते हैं यहां से लगातार अवैध रेत का खनन परिवहन हो रहा है 2 दिन पूर्व ही अवैध रेत से भरे वाहन को पकड़ने पर ट्रैक्टर मालिक द्वारा पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था जिस पर मामला भी दर्ज हुआ बीती रात को भी भालूमाडॉ पुलिस को खबर मिली कि केवई पुल के आगे अवैध खनन हो रहा है जिस पर थाना प्रभारी जोधन सिंह, एसआई विपुल शुक्ला, प्रधान आरक्षक मनोज नामदेव, आरक्षक भुवनेश्वर सुबह के लगभग 4:30 बजे केवई पुल की ओर पहुंचे जहां पर एक ट्रैक्टर में अवैध रेत जा रहा था जिसे रोककर पूछताछ की गई दस्तावेज मांगे गए लेकिन ट्रैक्टर चालक के पास कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं था पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त करते हुए थाना परिसर में खड़ा कराया है और मामला दर्ज करते हुए धारा 379, 1 09,34, 4/21 खनिज अधिनियम इस्तगासा 18 मध्यप्रदेश खनिज उत्खनन परिवहन भंडारण अधिनियम का भी मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया गया है पुलिस ने बताया की नया ट्रैक्टर 1035 ID मेसी है जिस पर कोई नंबर नहीं है ट्रैक्टर मालिक फरस राम केवट निवासी चोलना बताया गया जबकि चालक का नाम अशोक केवट है।

Related Articles

Back to top button