*माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिली राहत की उम्मीद– बिभा पान्डेय*
*माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिली राहत की उम्मीद– बिभा पान्डेय*
संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
अनूपपुर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 15 सो रुपए प्रति माह के हिसाब से बढाकर 27-6- 2019 को केंद्र सरकार ने एक आदेश जारी किया जिसके मुताबिक केंद्र सरकार ने 12 जुलाई 2018 को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 15 सौ रुपए बढ़ाकर 6500 रुपए मानदेय करने की घोषणा की। राज्य शासन ने 27 जून 2019 को आदेश दिया कि 15 सौ रुपये .आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घटाकर3 हजार 500 रुपये कर दिया। पहले 5हजार रुपया राज्य शासन से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलता था ,इस तरह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय 11 हजार 500रुपये मिलना चाहिए था । जिसके कारण पहले भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ₹10 हजार रुपया मिलता था और आज भी 10 हजार रुपया मिलता है। एटक मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश के सचिव एवं उच्च न्यायालय जबलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता कामरेड अरविंद श्रीवास्तव ने राज्य सरकार के इस आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विरोधी फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में 14501/2019 प्रकरण के माध्यम से 27 से 2019 से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 15 सौ रुपया प्रति माह के हिसाब से एरियर्स का भुगतान करते हुए नियमित रूप से 11 हजार5सौ रुपए प्रति माह देने के लिए उच्च न्यायालय जबलपुर में रिट दायर किया है दिनांक 10 दिसंबर 2020 को इसकी सुनवाई थी माननीय उच्च न्यायालय ने राज्य शासन को हिदायत दिया है कि इस संबंध में राज्य शासन अपना जवाब प्रस्तुत करें अन्यथा जो बातें एटक यूनियन ने अधिवक्ता अरविंद श्रीवास्तव के जरिए कही है उसको मानते हुए एक तरफा फैसला किया जायेगा ।इस के बाद कुछ और यूनियनों ने हाल फिलहाल इस संबंध में उच्च न्यायालय में एटक का देखा देखी करके अपील किया है हम इसका स्वागत करते हैं और एटक को विश्वास है की 27-6 -2019 से हर हाल में पंद्रह सौ रुपया आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कटा हुआ पैसा मिलेगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जीत सुनिश्चित होगी कोई रोक नहीं सकता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन मध्य प्रदेश के महासचिव एवं एटक की राज्य सचिव कामरेड विभा पांडे सीधी जिले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के संगठन के संयोजक कामरेड रानी द्विवेदी शहडोल जिले की संयोजक कामरेड सुनीता चौधरी अनूपपुर जिले के राज्य कमेटी के सदस्य कामरेड भूमिया ओग्रे अध्यक्ष कामरेड लीला बांधव जिला सचिव कामरेड उर्मिला पाव ने कामरेड अरविंद श्रीवास्तव को धन्यवाद दिया है की डेढ़ साल से पेंडिंग प्रकरण को अर्जेंट हियरिंग करा कर के फैसले के मुकाम तक पहुंचाने का काम किया है ।एटक हमेशा से मजदूरों के हितों में विगत 100 वर्षों से संघर्ष करते रहा है आगे भी करता रहेगा ।आंगनबाड़ी की सारी बहनें विश्वास दिलाते हैं कि न केवल मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बल्की म.प्र के सारे जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का संगठन खड़ा करेंगे और एटक को मजबूत करेंगे।मजदूर आंदोलन को मजबूत करेंगे