Breaking News

*9 दिन बाद भी मेन रोड पर खड़ी है जली हुई एंबुलेंस*

*9 दिन बाद भी मेन रोड पर खड़ी है जली हुई एंबुलेंस*
*आवागमन हो रहा अवरुद्ध कंपनी व पुलिस नहीं दे रही ध्यान*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा दिनांक 19 जुलाई 2020 की रात्रि करीब 11 बजे कोतमा से अनूपपुर की ओर जा रही एंबुलेंस गाड़ी जो कि बदरा बस स्टैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में आग के हवाले हो गई थी जिसे लेकर अवैध कार्यों में संलिप्त होने की तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं खैर वह जांच का विषय है और वह जलकर खाक हो गया था जिसमें ड्राइवर बाल-बाल बच गया था उक्त घटना को घटित हुए लगभग 9/10 दिन बीत चुके हैं लेकिन आज दिनांक तक उक्त जले हुए एंबुलेंस को ना तो कंपनी वालों ने वहां से हटाया है और ना ही पुलिस प्रशासन ने जिसके कारण नेशनल हाईवे तिरालिस में आवागमन अवरुद्ध हो रहा है और कभी गंभीर दुर्घटना घट सकती है बदरा क्षेत्र के लोगों ने कंपनी के मालिक व भालूमाडा पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि उसे मेन रोड से हटाए जाने की कृपा की जाए ताकि कोई दुर्घटना न घट सके
*इनका कहना है*
उक्त घटना की एंबुलेंस वालों ने थाने में रिपोर्ट तक नहीं की थी फिर भी मैंने एंबुलेंस के ड्राइवर को बुलाया था अभी जांच चल रही है मैं पता करके तत्काल उसे रोड से हटाने का प्रयास करता हूं
रामनाथ आर्मो थाना प्रभारी भालूमाडा

Related Articles

Back to top button