अनूपपुर

ग्राम पंचायत अमदरी में ग्रामवासियों ने लगाया ‘‘जनता कफ्र्यू’’

रिपोर्टर प्रकाश कुशवाहा

अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वालेंटियर्स को संबोधित करते समय यह बात कही थी कि जनता के सहयोग के बिना कोरोना की जंग नहीं जीती जा सकती। इसके लिए जनता को स्वयं आगे आना होगा और ऐसे ग्राम या वार्ड जहाँ कोरोना के मामले ज्यादा आ रहे हों, वहां जनता को स्वयं आगे आकर उस वार्ड/ग्राम में जनता कफ्र्यू लगाना होगा। मुख्यमंत्री के इस संदेष को पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत अमदरी के समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर जनता कफ्र्यू लगाने का निर्णय लेकर हकीकत में तब्दील कर दिया। कोरोना मरीजों के मामलों को देखते हुए कोरोना वालेंटियर गोपिका तिवारी की अगुवाई में सरपंच व व्यापारियों की आम सहमति से ग्राम पंचायत अमदरी में शुक्रवार के दिन लगने वाली साप्ताहिक हाट बाजार को आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही बाहर से आने जाने वाले लोगों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। ग्राम पंचायत के सरपंच ने वहां रह रहे लोगों से घरों में ही सुरक्षित रहने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button