राजेन्द्रग्राम। थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत एक 4 वर्ष के बच्चे को लेकर तीन की मौत हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतको में जो दुर्गा विसर्जन के बाद वापस आ रहे ट्रैक्टर की ऑटो से हुई टक्कर के दौरान 4 वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं अन्य दो गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वस्थ केन्द्र राजेन्द्रग्राम लाया गया। जहाँ उपचार के दौरान दो महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतिका में श्याम कली बाई उम्र 35 वर्ष पति बलमु सन्त, लवकेश सन्त उम्र 4 वर्ष पिता बलमु सन्त, समली बसी पति लाल सिंह घटना पुष्पराजगढ़ के ग्राम बहमनी के धोपा टोला की निवासी है। पुलिस घटनास्थल पर पहुॅचकर पूरे मामले के जायज लेते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। जिसके उपरांत शव को परिजनो को सौंपाकर पूरे मामले की जांच कर रहे है।