युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास का आवासीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
रिपोर्टर@देवानंद विश्वकर्मा

अनूपपुर। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एंव सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्र्रम का आयोजन स्थानीय होटल सुभम पैलेस में किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यकम 17.11.19 से 19.11.19 तक आयोजित किया गया। प्रषिक्षण मे जिले के चारो विकास खण्डो के 40 युवाओं ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षक के रूप में डाॅ.आर.आर.सिंह जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र अनूपपुर, डाॅ. दिलीप तिवारी, डाॅ.परमानंद तिवारी, डाॅ.शिवेन्द्र द्विवेदी, डाॅ. करूणेश झा प्राध्यापक, जयप्रकाश, छवि वर्मन, ने प्रशिणक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया। 19 नवम्बर 2019 को डाॅ. परमानंद तिवारी प्राचार्य शा.तुलसी महा विधालय अनूपपुर के मुख्य आतिथ्य में तथा डाॅ.आर.आर. सिंह जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र अनूपपुर की अध्यक्षता में समापन समारोह आयोजित किया जाकर प्रशिक्षणार्थियों को अतिथियो के कर कमलो से सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रतिभागियो को वितरित कराया गया। प्रतिभागियो को संबोधित करते हुए डाॅ.परमानंद तिवारी ने कहा कि युवा वर्ग संगठित होकर अपने गाव एवं समाज का विकास करें तथा यहा से प्राप्त जानकारी को अपने दूसरे साथियो तक पहुचाएं। अध्यक्षीय उदबोधन में डाॅ.आर.आर. सिंह जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र अनूपपुर ने युवाओ का आवाहन करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी युवाओ के सर्वांगीण विकास के लिए सहायक सिद्व होगी। प्रतिभागियो की ओर से तीन दिनो का अनुभव कु.प्रतिमा सिह बघेल, निखिल सिह द्वारा बताया गया। अभिषेक नामदेव एनवाईव्ही स्वयं सेवक द्वारा किया गया। कार्यकम को सफल बनाने में एनवाईसी स्वयं सेवक विवेक मिश्रा दुर्गेष सिंह एवं कु.जमुना सिंह, हमीदा बानो, मीना गुप्ता ने सहयोग प्रदान किया।