छत्तीसगढ़

बिजली खंभे की नीचे झुकने से हो रही परेशानी, बिजली विभाग की नाकामी कहे या मनमानी

 

(दिनेश पाटले)

पचपेड़ी – मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पताईडीह धुर्वाकारी में बिजली खम्भे की तार स्कूल से लेकर दरी तालब तक आंधी तूफान के वजह से नीचे जमीन की ओर झुक गया जिसके वजह से ट्रेक्टर व अन्य गाड़ी का आवागमन बाधित हो रहा है जिससे गली मोहल्ले में लोग के डर के साये से जी रहे है की कही उनके साथ कोई बड़ा हादसा न हो और वही इस प्रकार घटना का बिजली विभाग इंतजार कर रहे है।
इस मामले को लेकर ग्रामीणों की लगातार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी दुरुस्त करना तो दूर सुध लेना भी मुनासिब नहीं समझते है।
जिसका दंश ग्रमीणों को झेलना पड़ रहा है ।
इतना ही नही खम्भे की तार नीचे झुक कर 10 फिट तक आ गया है वही धुर्वाकारी पंचायत में भी नल पारा से लेकर बंधवा तालाब तक जो बिजली की खम्भे की तार घर दरवाजे तक झुक है जिससे गांव व मोहहले के लोग परेशान है जिससे उनके साथ मुसीबत बना हुआ है।
अभी वर्तमान में दोनों पंचायत के ग्रमीण किसानों को धान लाने ले जाने में काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
इतना ही नही
पचपेड़ी बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारी के ऊपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही न होना इस लिए इन सभी के हौसले बुलंद नजर आ रहे है।
अब देखना यह होगा कि लगातार शिकायत खबर प्रकाशित होने के वजूद भी अधिकारीओ के द्वारा कार्यवाही न करना समझ से परे है।
देखना यह होगा कि आखिर कब तक इस बिजली की खभे की समस्या से जनता को कब निजात मिलता है।

Related Articles

Back to top button