शिव स्मृति भवन में सामाजिक मूल्य और पत्रकारिता विषय पर सेमिनार का आयोजन
रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह

राजनगर। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय के राज योगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के मीडिया प्रभाग एवं मूल्यांनुगत मीडिया अभिक्रम समिति द्वारा गिरते सामाजिक मूल्य और पत्रकारिता विषय पर सेमिनार का आयोजन शिव स्मृति भवन मनेंद्रगढ़ में किया गया। जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में राजी खुशी पत्रिका के संपादक वरिष्ठ पत्रकार प्रोफेसर कमल दीक्षित रहे। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की बहन विद्या रहे जहां सेमिनार की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। वही संस्था द्वारा अतिथियों का सम्मान साल एवं श्रीफल देकर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रमुख वक्ता प्रोफेसर कमल दीक्षित ने कहां की आज हमारे समाज का विकास हुआ है किंतु हमें संतुष्टि नहीं मिल पा रही है। वर्तमान में समाज में सम्पन्नता सुविधाएं तथा भौतिक संसाधनों में वृद्धि हुई है उसी के साथ प्रतिस्पर्धा कदाचार हिंसा नफरत आधी बुराइयांभी बढ़ी हैं जिससे सामाजिक समरसता और मूल्यों का तेजी से पतन होते जा रहा है मीडिया समाज को अपने सूचना तथा विचारों से सदा प्रेरित करता है इसलिए समाज को मूल्य आधारित बनाने में उसकी पहल की जरूरत पहले से अधिक अनुभव की जा रही है प्रतिस्पर्धा सभी जगह मौजूद है समाजिक श्रेष्ठता स्थापित करने के कारणके कारण हमारा समाज बिखरता जा रहा है हम अपना वैभव तो बढ़ाते जा रहे हैं हिंद हमारे बीच सद्भावना की कमी आ रही है प्रेम का अभाव है लोगों में नफरत एवं संघर्ष पैदा हो रहा है वही वर्तमान समय में समाज के विकास में पत्रकारिता की बात करें तो आज हमारी पत्रकारिता मुनाफे की ओर जा रही है। जिससे हमारे मूल्यों में गिरावट आना संभव है किंतु फिर भी हम पत्रकार आज के दौर में समाज को सुधारने की दिशा में यदि अपने सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें तो हम समाज के गिरते मूल्यों में सुधारना करते हैं आवश्यकता है हमें विषम परिस्थितियों में संवेदनशील होते हुए सकारात्मक सोच के साथ पत्रकारिता करने की यदि हम सकारात्मक सोच के साथ पत्रकारिता कर दो हम समाज का विकास करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। वही इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की बहन विद्या जी ने कहा कि सकारात्मक सोच हमें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है इसलिए हमें विषम परिस्थितियों में भी अपने सकारात्मक सोच को नहीं बदला चाहिए हमारे अंदर विद्यमान अनंत शक्तियां होती हैं जिससे हम अपने अंदर की अनंत शक्तियों का उपयोग सकारात्मक सोच के कारण कर सकते हैं जो हमारे समाज के विकास में अहम भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर समस्त पत्रकार बंधुओं को सेमिनार के साथ-साथ राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मृत्युंजय चतुर्वेदी, सतीश गुप्ता, सुनील चैरसिया, गोपाल गुप्ता, दिनेश द्विवेदी, मनोज सिंह, समर बहादुर सिंह, कृष्णा बस्तर कार संजय चैरसिया, अयोध्या सिंह, सुमिता शर्मा, सुरेंद्र नीमचा सहित मनेंद्रगढ़ एवं कोयलांचल एवं तथा आसपास के पत्रकार मौजूद रहे।