Breaking News

संतोष चौरसिया

*अनूपपुर जिला के कांग्रेसजनों से सादर अपील राम लखन सिंह*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बदरा जमुना ब्लॉक के अध्यक्ष राम लखन सिंह व उपाध्यक्ष गुड्डू मिश्रा निवासी जमुना पसान ने जिले के समस्त कांग्रेसियों से अपील करते हुए कहा कि आप देख रहे हैं कि पूरा देश करोना वायरस से पीड़ित हैं और मध्य प्रदेश के कांग्रेश जन सिंधिया वायरस से पीड़ित हैं हम अनूपपुर वासी भी इसी पीड़ा से पीड़ित हैं परंतु साथियों घबराने की जरूरत नहीं है पूर्व में भी ऐसे वायरस आये थे आप बहादुरी से लड़े थे और जीते थे हमने देखा है कि वर्ष 1967 में कांग्रेश से विश्वासघात कर मध्यप्रदेश में संयुक्त विधायक दल की सरकार राजमाता विजय राजे सिंधिया ने बनाया था मात्र 18 माह में सरकार गिर गई थी और पुनः कॉन्ग्रेस की सरकार बनी थी इसी तरह वर्ष 1977 में केंद्र की कांग्रेश सरकार को विश्वासघात करके गिराया गया था और जनता पार्टी की सरकार बनाई गई थी 2 वर्ष में दो प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई एवं चरण सिंह बनने के बाद भी सरकार गिर गई थी और पुनः कांग्रेस ने जीतकर सरकार बनाई थी हमने देखा है कि वर्ष 1990 में पुनः केंद्र की कांग्रेस सरकार को विश्वासघात कर गिरा कर जनता दल की सरकार बनाई थी परंतु मात्र 2 वर्ष के अंदर ही 2 प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह एवं चंद्रशेखर सिंह बनने के बाद भी सरकार गिर गई थी और पुनः कांग्रेस जीतकर सरकार बनाई थी इसी तरह वर्ष 1996 से 2004 तक की कई सरकारें आई गई 13 दिन एवं 13 महीने की अटल जी की सरकार हमने देखा है देव घोड़ा एवं इंद्र कुमार गुजराल की अल्प अवधि की सरकार भी हमने देखा है गैर कांग्रेसी सरकारें आती-जाती रही हैं स्थाई सरकार सिर्फ कांग्रेस ने दिया है एक बार पुणे सिंधिया परिवार ने कांग्रेस पार्टी से विश्वासघात कर कांग्रेस की सरकार गिराई है यह सिंधिया परिवार वही है जो कि वीर मराठा शिवाजी के वंशज बाजीराव पेशवा से विश्वासघात कर सेनापति महादाजी सिंधिया ने ग्वालियर पर कब्जा कर स्वतंत्र राज्य स्थापित कर लिया था वही सिंधिया परिवार रानी लक्ष्मीबाई की हत्या अंग्रेजों से मिलकर किया था वर्तमान में मध्य प्रदेश के जो विधायक इस्तीफा देकर भाजपा का राज कायम करा रहे हैं उनका कहना है कि कमलनाथ ने 1 वर्ष में वचन पत्र के वचनों को पूरा नहीं किया है हम उनसे पूछते हैं कि क्या मोदी जी आपके वचन पूरे कर दिए 15 लाख रुपए आम जनता को मिल गए 12 करोड़ बेरोजगारो को नौकरी मिली जनधन खाते में ₹5 हजार जमा हो गए सीमा पर हमले बंद हो गए काला धन वापस आ गया भ्रष्टाचार मिट गया यह करोना क्या है अच्छे दिन का तोहफा है यदि नहीं तो फिर क्यों भाजपा में जा रहे हैं
*कांग्रेसजनों से अपील*
राम लखन सिंह गुड्डू मिश्रा ने जिले के समस्त कांग्रेसजनों से सादर अपील किया है कि जल्दबाजी में कोई गलत फैसला ना लें कांग्रेसमें ही बने रहें देश करोना वायरस से जीतेगा और हम सिंधिया वायरस से जीतेंगे इतिहास गवाह है कि जो लोग कांग्रेश छोड़कर भाजपा जनता दल जनता पार्टी में गए हैं उनकी बड़ी दुर्गति हुई है या तो कांग्रेसमें वापस आए या फिर घुटने से ईश्वर को प्यारे हो गए हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि बागी पूर्व विधायकों को सद्बुद्धि दे और वे पुनः वापस आ जाएं उनका स्वागत होगा

Related Articles

Back to top button