छत्तीसगढ़

एसईसीएल में मनाया गया संविधान दिवस

रिपोर्टर@राजेश सिंह

बिलासपुर। एसईसीएल मुख्यालय स्थित प्रांगण में बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष दिनांक 26 नवंबर को मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशकए.पी. पण्डा, निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आर.एस. -हजया, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना)एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त)एस.एम. चौधरी, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना की उपस्थिति में ’’संविधान दिवस’’ मनाया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशकए.पी. पण्डा ने कहा कि 26 नवंबर को हम संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं। आज ही के दिन सन् 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा हमारे संविधान को अपनाया गया। यह दिन डाॅ. अम्बेडकर के सम्मान और उनके द्वारा बनाए गए। इस संविधान के महत्व का प्रसार करने के उद्धेश्य सेयह दिन’’संविधान दिवस’’ के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है। इस अवसर पर एकता व अखंडता की शपथ मुख्य अतिथि अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने दिलाई जिसे उपस्थितों ने दोहराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित, विभिन्न विभागाध्यक्षगण, श्रमसंघ प्रतिनिधिगण, अधिकारियों-ंर्मचारियांे ने बारी- से बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Related Articles

Back to top button