संतोष चौरसिया
*केन्द्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी में मनाया गया दादा दादी – नाना नानी सम्मेलन*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी में आज दादा दादी नाना नानी का सम्मेलन संपन्न हुआ के अंतर्गत संतालीस जमुना कॉलरी में केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी में रिश्ते तो सभी अनमोल होते हैं, लेकिन कुछ रिश्तो की अलग ही कहानी व अलग ही रवानी होती है रिश्तो में दादा-दादी और नाना-नानी के रिश्तो की अलग बात भी होती है मौजूदा परिवेश में यह रिश्ते हैं तो सभी आंगन में लेकिन इसमें सदियों पहले रिश्तो सा मिठास कम होता जा रहा है आधुनिकता की भेंट चढ़ी आज की समाज की सोच, कर्म और सभी दिलों में एहसास तो है लेकिन दूरियों का चलन भी बढ़ गया है ऐसे में जब देश में तरह तरह के दिवस जयंती व कार्यक्रम मनाए जाते हैं उन्हीं कार्यक्रम के बीच में अगर नाना नानी व दादी दादी की जयंती मनाई जाए तो ऐसे पल का गुणगान भी होना चाहिए
अनूपपुर जिले के केन्द्रीय विद्यालय जमुना कॉलरी में आज दादा दादी व नाना नानी दिवस मनाया गया जिसमें बहुत बडी संख्या में दादा दादी नाना नानी ने शिरकत किया विद्यालय के नौनिहालों ने रंग बिरंगे कपड़ों में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर इस अवसर को खास कर दिया कक्षा 1 और 5 तक के बच्चों ने डांडिया स्वागत गीत योगा डांस नाटक समूह नृत्य प्रस्तुत कर दादा दादी नाना नानी का मन मोह लिया इस अवसर पर आए एक दादी ने परिवारों में बुजुर्गों की अनदेखी पर अपने दिल का दर्द बयां किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अजमल खान प्राचार्य अपने बहुमूल्य सुझावों से मार्गदर्शन किया मुख्याध्यापिका श्रीमती शशिकला त्रिपाठी ने अपने भाषण में ही बुजुर्गों की अहमियत को उजागर किया कार्यक्रम में उपस्थित अनेक बुजुर्गों ने कार्यक्रम और मार्गदर्शन में अपने विचार व्यक्त कर केन्द्रीय विद्यालय संगठन के इस कार्यक्रम की दिल से तारीफ की जिससे उन्हें आज अपने विचारों को प्रकट करने का मौका मिला आज के दिवस का सबसे रोचक कार्यक्रम था दादा दादियों के लिए कुर्सी दौड़ और पासिंग बॉल दो खेल थे जिसने बुजुर्गों को उनके बचपन का अनुभव कराया
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुमित्रा झा और छज्जुराम जी ने बहुत कुशलता से किया और विभिन्न सामाजिक. पारिवारिक उदाहरणों द्वारा बुजुर्गों के सम्मान और महत्व को उजागर किया कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अजमल खान ने किया कार्यक्रम का समापन सोहनलाल बसोने के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ विद्यालय के प्राथमिक विभाग के शिक्षक साथियों सर्वश्री शरदेन्दु प्रियदर्शी रवि कुमार संदीप पटेल, देव् कुमार, अमित कुमार रोशन अली खान, एवम श्रीमती सूफिया अंजुम नेहा कविता मनीष तिवारी एवम अन्य साथियों का योगदान सराहनिय रहा