अनूपपुर

अवैध परिवहन करते पकड़ाया ट्रैक्‍टर

रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह

राजनगर। कोयलांचल एवं आसपास के ग्रामीण जिले में इस समय जितने सक्रिय रेत माफिया दिखाई दे रहे हैं। उतनी सक्रिय रामनगर पुलिस भी रेत माफिया के खिलाफ दिन प्रतिदिन सक्रिय दिख रहा है दे रही है और आयेदिन रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 दिसंबर को भ्रमण के दौरान पुलिस सूचना मिलेगी एक ट्रैक्टर बिना रायल्टी पर्ची के रेत का अवैध परिवहन क रहा है जिस पर पुलिस ने दबिश दी तो ट्रैक्टर नंबर एमपी 18 एए 9958 न्यूहोलैंड ट्रैक्टर इसे चालक साहब सिंह गोंड़ पिता लालवन सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी पूरा थाना रामनगर फुल ट्राली रेत लदा हुआ था जिससे रेत ले जाने के परिवहन करने का लाइसेंस व कागजात मांगा गया जो पेश नहीं कर पाया। जिस पर धारा 18 (1)18(5) मध्यप्रदेश खनिज भंडारण एवं परिवहन का निवारण अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई कर ट्रैक्टर को जप्त किया गया एवं इस्तगासा क्रमांक 11 बटा 19 तैयार कर कलेक्टर अनूपपुर के समक्ष अलग से पेश किया जाएगा इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामनगर बैजरस प्रजापति एवं रामनगर पुलिस स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button