Breaking News

एसईसीएल अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जमुना कोतमा क्षेत्र रहा प्रथम

*एस ,ई ,सी, एल अन्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम मे जमुना कोतमा क्षेत्र के कलाकारो ने मचाई धूम*
*महाप्रबंधक बी पी सिंह ने सभी का किया स्वागत*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एस ईसीएल में अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2019/20 का भव्य आयोजन तानसेन भवन जीएम कंपलेक्स चिरमिरी में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ आर एस झा निदेशक कार्मिक एसईसीएल बिलासपुर रहे यह दो दिवसीय कार्यक्रम 15 दिसंबर 2019 से 16 दिसंबर 2019तक चलने वाली कार्यक्रम मे जमुना कोतमा क्षेत्र के विख्यात सिंगर अन्नू मिश्रा सहयोगी कलाकार कोमलचन्द,रामधनी ,तुला केवट के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किए इसी तरह
ध्रुवपत मे बुधराम केवट, जितेंद्रदाश व भरतनाट्यम मे विद्या सिंह कव्वाली मे जन्नतअलि ,रियाज अहमद,बसंत शुक्ला, शेखकरीम उल्ला, शुरेश पोद्दार, हरजीत सिंह, वशीअहमद, मानिक डे, मोहम्मद सभी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें की सील देकर सम्मानित किया गया ज्ञात हो कि अंतर क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता मैं एसईसीएल के समस्त क्षेत्रों के कलाकारों ने हिस्सा लेकर अपना प्रदर्शन किया ज्ञात हो कि जमुना कोतमा क्षेत्र के प्रथम स्थान प्राप्त करके वापस अपने क्षेत्र जमुना कोतमा क्षेत्र में आने के बाद क्षेत्र के महाप्रबंधक वीपी सिंह व अजीत सिंह सोढा महाप्रबंधक संचालन ने सभी विजेता कलाकारों का महाप्रबंधक कार्यालय में सम्मान किया और कहा कि आगे भी इसी तरह का अपने कला का प्रदर्शन करते रहें और कोल इंडिया में हिस्सा लेकर एसईसीएल कोल इंडिया मैं नाम रोशन करें

Related Articles

Back to top button