छत्तीसगढ़

कोरिया कांग्रेस के इतिहास में सबसे कम उम्र के जिला प्रवक्ता बने सौरव मिश्रा जिला प्रवक्ता नियुक्त होते ही ब्लॉक प्रवक्ता एवं ब्लॉक अध्यक्ष असंगठित कामगार के पद से दिया इस्तीफा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने घोषित की जिला कार्यकारिणी, वरिष्ठों के साथ साथ युवाओं को भी मिला मौका

मनेन्द्रगढ़। सरकार बनने के बाद से नई जिला कार्यकारिणी के गठन की आस लगाए बैठे कांग्रेसी नेताओं का इंतजार आखरि कल खत्म हो ही गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नजीर अजहर द्वारा प्रस्तावित जिला कार्यकारणी की सूची को अनुमोदित कर दिया। जिसका प्रकाशन छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष द्वारा पत्र जारी कर किया गया है। जिसमे जिला प्रवक्ता जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी बेबाकी और निडरता से अपनी बात रखने वाले प्रखर वक्ता एवं युवा नेता सौरव मिश्रा को सौंपी गई। संभवत ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह सौरव मिश्रा अब तक के जिला कांग्रेस कमेटी के इतिहास के सबसे कम उम्र के प्रवक्ता हैं। विदित हो कि मिश्रा, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से भोपाल में कॉलेज अध्यक्ष के पद का निर्वहन कर चुके है। साथ ही वह वर्तमान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़ के प्रवक्ता पद के दायित्व का निर्वहन करने के साथ-साथ ब्लॉक अध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस मनेंद्रगढ़ एवं एवं जिला संयोजक युवा कांग्रेस जवाहर बाल मंच जैसे संगठन के पदों के दायित्वो का भी निर्वहन कर रहे थे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नजीर अजहर द्वारा जिला प्रवक्ता जैसे महवपूर्ण पद की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद उन्होंने तत्काल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़ के प्रवक्ता पद के साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस मनेंद्रगढ़ के पद से इस्तीफा सौंप दिया है। जिससे उन पदो का दायित्व किसी अन्य व्यक्ति को सौंपा जा सके। अब वह जिला प्रवक्ता के साथ-साथ, युवा कांग्रेस जवाहर बाल मंच के जिला संयोजक पद के दायित्वो का निर्वहन करेंगे। मिश्रा ने कहा कि जिला प्रवक्ता जैसे बड़े पद के जिम्मेदारीयों का सफलता पूर्वक निर्वहन करने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया है। साथ ही उन्होंने अहम पद की जिम्मेदारी सौंपने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष नजीर अजहर के साथ-साथ मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ विनय जायसवाल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button