Breaking News

संतोष चौरसिया

*कोयलांचल के होटलों में बिकती है दूषित खाद्य समाग्री*
बिगड़ सकती है लोगों की सेहत
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के जमुना कोतमा कोयलांचल क्षेत्र के होटलों में खुलेआम दूषित खाद्य पदार्थों की बिक्री की जाती है होटल संचालकों के द्वारा बिना ढके खुले में खाद्य समाग्री रखीं जाती है जिसमें मंखियां बिनबिनाती रहतीं है और वही एक ओर शासन के नियमानुसार कलरयुकत मिठाई प्रतिबंध होने के बाद भी कलर वाली मिठाइयां बिक रही है और दूषित खाद्य समाग्री खाने से लोग पड़ रहें बीमार हो रहें हैं जमुना भालूमाडि बदरा कोतमा फुनगा क्षेत्र के होटलों में नगर पालिका पसान और खाद्य बिभाग दोनों मिलकर सयुंक्त कारवाई कर खाद्य अधिनियमों के तहत कानूनी कार्रवाई करवाते हुए साफ़ सफाई के बारे में बिशेष सुरक्षा ब्यवस्था सुधारने के निर्देश जारी कर ब्यवस्था सुधारने की पुरजोर मांग की जाती है

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button