अनूपपुर

सुशीला पांडेय ने गरीब छात्र-छात्राओं को वितरित किये स्वेटर

रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह

अनूपपुर। ठंड को देखते हुए अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत राजनगर के बीमा अभिकर्ता अजय कुमार पांडे द्वारा अपनी माता सुशीला पांडे के हाथों से सिंधी सोसाइटी प्राथमिक विद्यालय राजनगर एवं शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय जहां पर आदिवासी एवं गरीब छात्र-छात्राएं को स्वेटर वितरण किया। जहां सिंधी सोसाइटी में 40 बच्चे एवं कन्या प्राथमिक विद्यालय में 30 बच्चे को श्रीमती सुशीला पांडे द्वारा स्वेटर वितरण किया गया। इस अवसर पर विशेष रुप से एलआईसी के कोतमा शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सोनी एवं बिजुरी के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार मिश्रा उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विष्णु प्रसाद मिश्रा एवं अनिल पांडे ने पांडे परिवार का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा किया गया। यह कार्य सराहनीय जिससे हमारे विद्यालय के बच्चे काफी खुशी महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अलावा संतोष पांडे एवं अन्य जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button