सूचना ना देने पर प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई
समर बहादुर सिंह
राजनगरl पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण लाक डाउन घोषित किया गया है एवं जो लोग जहां पर हैं वहीं पर रहने के आदेश प्रशासन द्वारा दिया गया है फिर भी यदि कोई भी व्यक्ति बाहर से आता है तो उसके द्वारा स्थानी थाने में सूचना देने की बात जिला प्रशासन द्वारा कहीं गई है और जो ऐसा नहीं करेगा उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी इसी बीच प्रशासन को पता चला कि सेक्टर से निवासी पूनम पटेल पिता ब्रिज कुमार पटेल उम्र 24 वर्ष एवं एक युवक सुमेश कुमार पिता शिव मूरत उम्र 25 वर्ष निवासी चरचा कालरी बैकुंठपुर छत्तीसगढ़ का निवासी है दोनों स्कूटी पर सवार होकर भोपाल से बिना किसी अनुमति अनुमति के राजनगर सेक्टर सी आ गए हैं जो प्रशासन को बिना सूचना दिए शहर में घूम रहे हैं क्योंकि भोपाल मध्य प्रदेश का हॉटस्पॉट इलाका है और यह लोग भोपाल से आए हैं जिस पर प्रशासन तत्काल हरकत में आते हुए कोतमा तहसील दार मनीष शुक्ला आर आई उपेंद्र त्रिवेदी थाना प्रभारी रामनगर बैजनाथ प्रजापति अपने पूरे स्टाफ के साथ पूनम पटेल के घर जाकर जिसके यहां दोनों युवक युवतियां रुके थे को एंबुलेंस से थाने लाकर को कोतमा भेजा गया एवं 14 दिनों के कौन टाइन में रखा गया वही युवा द्वारा सूचना न देने के कारण उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई