अनूपपुर

मेटाडोर पलटी 25 यात्री घायल

रिपोर्टर@संजीत सोनवानी

अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थानांतर्गत बघरा के पास मेटडोर पटलने से 25 यात्रिया घायल हो गये और कुछ की हालत गंभीर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के खनिज मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे मझगवां ग्राम से पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को के विधायक कप के समापन कार्यक्रम में शैला नृत्य की प्रस्तुति देने आ रहे थे,लेकिन मेटाडोर के चालक के लापरवाही के कारण मेटाडोर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। जिनमें 25 लोगों को घायल हो गये जिनका उपचार राजेन्द्र्रग्राम के अस्पताल में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button