अनूपपुर

जिला प्रभारी मंत्री के आगमन में हुआ भव्य स्वागत-मयंक त्रिपाठी

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासन के खनिज मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जयसवाल जी के अनूपपुर जिला मुख्यालय आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी ने माला पहनाकर के सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर के भव्य स्वागत किया एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रभारी मंत्री को जिले के संगठन के बारे में विस्तृत चर्चा की। जिले में प्रशासनिक समस्याओं के बारे में भी प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। जिला कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी ने बताया कि प्रभारी मंत्री प्रदीप जयसवाल संगठन के पदाधिकारियों के साथ अगली बैठक में मिलकर संगठन को मजबूत करने का आश्वासन दिया एवं तथा प्रशासनिक समस्याओं को लेकर के संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फटकार भी लगाई जिले में सही ढंग से सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button