जिला अभिभाषक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर@देवानंद विश्वकर्मा

अनूपपुर। अधिवक्ताओं पर हो रहे जानलेवा हमला के खिलाफ जिला दण्डाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। मंदसौर में दिनांक 09.10.2019 को अधिवक्ता युवराज सिंह चौहान की जघन्य हत्या के विरोध में तथा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल पारित कर लागू किये जाने के लिए मुख्यमंत्री के गुहार लगाई। जिला अधिवक्ता संघ अनूपपुर द्वारा म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद के आहवान पर परिषद के पत्र क्रमांक एसबीसी एमपी/एचओ/एसपीडीटी./3317/2019 10 अक्टूबर 2019 के पालन में जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दुर्गेश कुमार पांडेय के द्वारा बताया गया कि युवराज सिंह चौहान को दिन-दहाड़े मंदसौर में गोली मारकर हत्या कर दी गई इस पर प्रदेश व देश के अधिवक्ता घोर निंदा करते है तथा अभिलंग अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाये। ज्ञापन सौपने के दौरान उपाध्यक्ष विश्व दीपक श्रीवास्तव, सचिव जितेन्द्र राठौर, सह सचिव राघवेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी, पुस्तकालय अध्यक्ष साबिर अली, शनि सिंह, प्रवीण तिवारी उपस्थित रहे। कोतमा न्यायालय के समस्त अधिवक्ताओ के द्वारा प्रदर्शन करते हुए कार्य से विरक्त रहकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। सौपे गये ज्ञापन मे उल्लेख किया कि शासन द्वारा अभी तक एडवोकेट प्रोटेक्षन एक्ट नही लाया गया जिसको लेकर पूरे प्रदेशभर के अधिवक्ताओ मे रोष है। हाल मे ही मंदसौर निवासी अधिवक्ता युवराज सिंह की बदमाशो के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसकी घटना बहुत गंभीर है। राज्य अधिवक्ता परिषद निंदा करती है। सरकार के द्वारा वकीलो की सुरक्षा मे कोई कदम नही उठाया जा रहा है जो कि वादाखिलाफी है। अधिवक्ताओ की सुरक्षा को लेकर जल्द से जल्द एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाये। ज्ञापन सौपने वालो मे अध्यक्ष राजेश सोनी, सचिव जसवीर सिंह, मो. इस्तायाक सहित अन्य अधिवक्ता उपास्थित रहे।