अनूपपुरखेल

आजाद चौक में मनाया गया नेता सुभाष चन्द्र बोस की जयंती

रिपोर्टर@सुरेश शर्मा

अनूपपुर। 23 जनवरी गुरुवार को देश के महान सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भालूमाडा नगर के एटीएम आजाद चौक में नगर वासियों द्वारा नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर उन्हें नमन करते हुए उनका जन्मोत्सव मनाया गया इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ व युवाओं ने नेताजी के बलिदान व उनके साहस व संघर्ष को याद किया गया  नेताजी का जन्म 23 जनवरी 18 97 में कटक में हुआ था नेताजी  बचपन से ही शौर्य साहस बलिदान के पुंज थे। देश सेवा के लिए उन्होंने आईएएस के पद से इस्तीफा दिया था देश की आजादी के लिए वे कई बार जेल भी गए और यातनाएं भी सही 5 जुलाई 1943 को आजाद हिंद फौज का गठन किए थे देश की आजादी के लिए नेताजी का नारा तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। आज भी देशवासियों के रग-रग में बसा है नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने ना सिर्फ अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित किया वरन वे देशभक्ति के मामले में युगो-युगो तक प्रकाश स्तंभ की भांति जगमगाते रहेंगे और उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा नेताजी के जीवन के विषय में अन्य लोगों ने भी अपनी अपनी बात रखी उनके जन्म दिवस के कार्यक्रम में भारत माता की जय नेताजी अमर रहे जय हिंद के नारे लगाए गए। कार्यक्रम के समापन पर समस्त जनों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ जय राम बाबू ,शिशुपाल सिंह, घूरउ सिंह ,मृगेंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह, अजय द्विवेदी, सिद्धार्थ त्रिवेदी, मनोज पटेल, रघुवंश सिंह, चंदन सिंह, रामचरण केवट, राजदेव तिवारी, राजेश बाथम, ननका साहू, जितेंद्र रजक, मनोज तिवारी, राकेश खटिक, मोनू जैसवाल, हर्षवर्धन सिंह, अरुण कोल सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button