अनूपपुर

जन कल्याण और सुराज अभियान अंतर्गत स्व सहायता समूहों को ऋण प्रदान करने क्रेडिट कैम्प का आयोजन

जिले के 225 समूहों को 4 करोड़ 46 लाख रुपये का ऋण वितरित सबल महिलाएं, सक्षम समाज

अनूपपुर। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत जन कल्याण और सुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के स्व सहायता समूहों को शिवपुरी जिले में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से 250 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया। अनूपपुर जिले के 225 समूहों को 4 करोड़ 46 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया। स्व सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में शासन द्वारा नियमित रूप क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया जाता रहा है। उक्त अनुक्रम में आज मुख्यमंत्री जी द्वारा क्रेडिट कैम्प के माध्यम से प्रदेश के समूहों को 250 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘महिलाओं का उत्थान समाज की पूरी तस्वीर बदलने की ताकत रखता है। प्रदेश में उन्हें सबल बनाकर हम आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। उक्त तारतम्य में जिले में भी कुल 225 स्व सहायता समूहों को 4 करोड़ 46 लाख रुपये का ऋण वितरण विभिन्न बैंकों द्वारा किया गया। जिले में स्व सहायता समूहों के सशक्तिकरण हेतु कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के नेतृत्व में विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। जिला परियोजना प्रबन्धक शशांक प्रताप सिंह ने बताया कि क्रेडिट लिंकेज कैम्प के माध्यम से समूहों को बैंकों के द्वारा आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे समूह सदस्य अपनी आजीविका गतिविधियों का आसानी से संचालन कर सकें। जिले में स्व सहायता समूहों द्वारा क्रेडिट लिंकेज कार्यक्रम के तहत बैंकों से ऋण प्राप्त कर विभिन्न आजीविका गतिविधियों के माध्यम से आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ाये जा चुके हैं। कार्यक्रम में आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह व जिला इकाई के सदस्यों जिला प्रबन्धक अंजू शुक्ला एवं दशरथ झारिया, सहायक जिला प्रबन्धक दीपक मोदनवाल एवं दया दाहिया, यंग प्रोफेशनल अनुराग सिंह व नीरज दुबे, ब्लॉक प्रबंधक सीमा पटेल सहित जैतहरी ब्लॉक से समूह की दीदियों ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम को जिले के सभी विकासखंडों में वेबकास्ट के माध्यम से लाईव प्रसारण द्वारा जनप्रतिनिधियों, स्व सहायता समूह की सदस्यों व अन्य गणमान्य नागरिकों ने देखा और सुना और अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का समन्वय जिला प्रबंधक अंजू शुक्ला द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button