अनूपपुरखेल

अज्ञात चोरो ने मोटर सायकल चोरी कर जला दिया, मामला दर्ज

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर। विवेक नगर इन दिनों विवेक नगर खुटवआ कॉलोनी देवरी में लगातार साल भर में करीबन 50 वारदातें ऐसी हुई है कि चोर लगभग एक रात में ताले तोड़कर हजारों की संपत्ति का हरण कर लिया और बीती रात 21 व 22 जनवरी 2020 को विवेक नगर निवासी कृष्णा कांत द्विवेदी द्वारा ने बताया कि जब वह 21 तारीख को रात्रि में लौटे तो लगभग 11 बजे उन्होंने अपनी गाड़ी को बगल के रूप में खड़ा किया जिसे एमपी 65 एमडी7107 गाड़ी हीरो की एचएफ डीलक्स है जब सुबह देखे तोघर के बगल वाले दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। विवेक नगर के समीप विजय ग्राउंड में गाड़ी चोरों के द्वारा मोटर सायकल को जला दिया गया। जिसमें वाहन मालिक ने इसकी शिकायत चचाई थाना प्रभारी को दिया गया तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर इस पूरे मामले की विवेचना कर रही है।

Related Articles

Back to top button