अनूपपुर

सकरिया गांव में सड़क नहीं होने से परेशान ग्रामीण

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

सडक और स्‍कूल के बाउंड्रीवाॅल निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

अनूपपुर। जनपद पंचायत जैतहरी के आदेश क्रमांक/जपं./1870/ग्रा.स/2019-2020  दिनांक 1 अक्टूबर 2019 को ग्राम पंचायत दुलहरा में ग्रामसभा आयोजन के दौरान ग्रामीणों ने ग्राम के निर्माण कार्य को लेकर अपना-अपना प्रस्ताव रखा। सकरिया के अंतर्गत  चंदास नदी से महुहार टोला होते हुए शारदा पटेल के घर तक ग्रेवल मार्ग का निर्माण नहीं किया गया है जिससे ग्रामीणों को बरसात के मौसम में सड़क से आवागम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसकी शिकायत इसके पूर्व सरपंच-सचिव और जिला प्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन आज किसी भी प्रकार का सड़क का निर्माण नहीं किया गया। ग्रामीणो को बरसात के मौसम में आवागमन पूरी तरह से अवरूद्ध हो जाता है लेकिन आज दिनांक तक सड़क का प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को षिकायत भी किया गया है। लेकिन इस सड़क पर जिम्मेदार अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे इस गांव में लगभग 200 की आबादी वहां निवास कर ही है तथा पूरी तरह से सड़क बदहाल हो चुके है तथा उच्चाधिकारियों से गुहार है कि जल्द-जल्द से सड़क का निर्माण कराये।
ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द सड़क की मरम्मत की जाए। बरसात के चलते सड़क पर फिसलन होने से घटना-दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। सड़क की मरम्मत के लिए कई बार प्रशासन से गुहार लगाई गई है, लेकिन अभी तक इसकी मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है इस सड़क की कोई मरम्मत नही की गई। लोगो मे इस सड़क को लेकर जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।
नहीं हुआ बाउंड्रीवाॅल निर्माण
ग्रामसभा के दौरान ग्रामीणों ने अपने प्रस्ताव में प्राथमिक पाठशाला स्कूल जिसे शिक्षा का मंदिर कहा जाता है वहां आज तक किसी भी प्रकार का बाउंड्रीवाॅल निर्माण नहीं हुआ है। जिसके वजह से वहां मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है और छोटे-छोटे छात्रो की उपस्थिति रहती है तो शिक्षको को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होने अपने प्रस्ताव में कहा कि प्राथमिक पाठशाला में जल्द-जल्द से बाउंड्री निर्माण कराया जाये, जिससे स्कूली बच्चो को सुरक्षित रह सके।
लिखित शिकायत बाद भी नहीं हुई पहल
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क को लेकर सरपंच,सचिव लिखित शिकायत किया गया है,  लेकिन सड़क में पूर्ण रूप से कार्य प्रारंभ आज दिनांक तक नहीं किया गया। हमारे द्वारा कई बार इस सड़क को बनवाने के लिए संबंधित विभाग को पत्र भी प्रेषित किया गया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन कलेक्टर से मांग किये है कि इस जर्जर सड़क के जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाये जिससे आवागमन करने वाले ग्रामीणो व राहगीरों को परेशानियों से निजात मिल सके।
इनका कहना है
उच्चस्तरीय से ग्रेवल मार्ग के लिए स्वीकृति नहीं हुआ है स्वीकृति होने के बाद ग्रेवल मार्ग का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।
भोला सिंह
सचिव, ग्राम पंचायत दुलहरा
यह मामला मेरे संज्ञान में है मैने उपयंत्री को भेजा है वह देखकर बतायेगा।
इमरान सिद्धकी
सीईओ, जनपद पंचायत जैतहरी

Related Articles

Back to top button